सोमवार, 1 फ़रवरी 2010

लकी नाम, बॉलीवुड को बस इसी से काम

कहावत है कि नाम से क्या रखा है, लेकिन हिन्दी, फिल्म उद्योग में नाम से ही काम है। बालीवुड में सितारे किसी फिल्मी नाम के एक बार हिट हो जाने के बाद उस ,लकी नाम, के साथ परदे पर अक्सर देखे जाते हैं। किसी ,खास, नाम से निभाये नायकों के किरदारों की लंबी फेहरिस्त रही है। रामगोपाल वर्मा की 29 जनवरी को प्रदशत हो रही फिल्म ,रण, भी इसी श्रृंखला की नईकड़ी में शामिल होने जा रही है। इसमें अभिनेता अभिताभ बच्चन ने एक बार फिर अपने फिल्मी नाम ,विजय, का सहारा लिया है। इसमें किसी फिल्म के सफल होने के बाद किसी खास नाम को अपनाने और बार,बार उसी नाम से भूमिकाएं निभाने की प्रवृत्ति एक बार फिर पुख्ता हुई है। महानायक अमिताभ बच्चन के सिने कैरियर पर निगाह डालने पर पता चलता है कि उनके निभाये किरदारों को बार,बार ,विजय, नाम दिया गया। सबसे पहले वह अपनी पहली सुपरहिट फिल्म ,जंजीर, में विजय नाम से परदे पर आए थे। ,दीवार, से वह सुपर स्टार बने और उस फिल्म में भी उनका नाम ,विजय, ही था। इसके अलावा उन्होंने त्रिशूल, डान, शक्ति, काला पत्थर, द ग्रेट गेम्बलर, शहंशाह, अकेला, अग्निपथ, रोटी कपड़ा और मकान, शान, हेराफेरी, आंखें, एक रिश्ता द बांड आफ लव, आखिरी रास्ता और हेराफेरी में भी उन्होंने विजय नाम से काम किया। अमिताभ बच्चन का पारिवारिक नाम ,अमित, भी उनकी फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता रहा है। महान, सिलसिला, सुहाग, कसमें वादे, परवरिश, कभी कभी,दो अनजाने, बेनाम और कसौटी में भी उनके किरदार का नाम अमित था। अमिताभ बच्चन नाम के मोह में फ्सँने वाले अकेले अभिनेता नहीं हैं। कई अन्य नायकों का भी इस मिथक पर अटूट विश्वास रहा है। उन्होंने भी अपने ,खास, नाम को लेकर किरदार निभाएँ हैं और उनकी फिल्‍मों को खासी कामयाबी भी मिली है । इन अभिनेताओं में अजय देवगन शाहरूख खान, सलमान खान,गोविंदा,राजकपूर, जितेन्द्र, और मनोज कुमार प्रमुख रहे हैं। अजय देवगन अपनी फिल्मों मे अक्सर अपने पारिवारिक नाम ,अजय ,का सहारा लेते रहे हैं। वह अजय नाम का इस्तेमाल अपनी पहली फिल्‍म फूल और कांटे के अलावा सुहाग, गुंडाराज, हकीकत जंग इश्क जख्म और हिन्दुस्तान की कसम में कर चुके हैं। इसी नाम ने उनकी किस्मत के सितारों को बुलंदी तक पहुंचाया है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान का नाम उनकी निभाई फिल्मो में अक्सर ,राहुल, और ,राज, रहा करता है। उन्होंने राहुल नाम का इस्तेमाल डर दिल तो पागल है जमाना दीवाना यस बॉस कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम में किया है । मेहमान कलाकार की भूमिका वाली फ्ल्मि ,हर दिल जो प्यार करेगा और डॉन में भी उनका नाम राहुल था। इसके अलावा मोहब्बते दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे बादशाह और चलते चलते मे उनका फ्ल्मिी नाम राज था। फ्ल्मिी दुनिया और हकीकत में अपने कारनामों से हमेंशा चचत रहने वाले सलमान खान अपनी फिल्मो मे, प्रेम,नाम का इस्तेमाल करते रहे है । प्रेम नाम का इस्तेमाल सबसे पहले मैंने प्यार किया और इसके बाद हम आपके है कौन हम साथ,साथ है कहीं प्यार न हो जायेअंदाज अपना अपना बीबी नं । नो एंट्री चल मेरे भाई जुड़वा तथा मेहमान भूमिका वाली फिल्म सिर्फ तुम दीवाना मस्ताना और मैरी गोल्ड में किया। फिल्म इंड्रस्टी के राजा बाबू यानी गोविन्दा अपनी फिल्मों मे अपना नाम ,राजा, रखते आये है । प्रतीक्षा राजाबाबू दुलारा खुल्लम खुल्ला प्यार करें राजा भइया जोरू का गुलाम अनाड़ी न,। और दुल्हे राजा मे उनका नाम राजा था। प्रसिद्व अभिनेता,निर्माता,निर्देशक राजकपूर ने अपनी फिल्मों मे अपना नाम राज रखा था। दास्तान आवारा बेवफा अंबर आह, श्री 420 अनाड़ी दुल्हा-दुल्हन, एराउंड द वर्ल्ड और सपनों का सौदागर में राजकपूर का नाम राज ही रहा। जितेन्द्र की फिल्मों मे उनका पारिवारिक नाम रवि कपूर रहा है। परिचय आखिरी दांव प्रियतमा प्यासा सावन हिम्मतवाला अपने अपने नफरत की आंधी न्याय अन्याय जन्म कुंडली कुछ तो है ्खलनायिका और आसूँ बने अंगारे फिल्मों में जितेन्द्र का नाम रवि ही था। जितेन्द्र , विजय, नाम का इस्तेमाल भी अपने फिल्मों मे करते आये है । उनकी पहली फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में उनका नाम विजय था। उसके बाद जैसे को तैसा् दुल्हन दिल और दीवार टक्कर जख्मी शेर स्वर्ग से सुन्दर सोने पे सुहागा प्रतीक्षा आदमी खिलौना है और महानता फिल्म में भी जितेन्द्र का नाम विजय ही रहा। भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने क्रांति रोटी कपड़ा और मकान पूरब और पश्चिम और उपकार मे ,भारत, नाम का इस्तेमाल किया। नाम से प्रेम के मामले में बालीवुड के खलनायक भी नायकों से पीछे नहीं हैं । शक्ति कपूर ने शक्ति नाम का सहारा अपनी फिल्म शा ्वारदात ये रिश्ता न टूटे हिम्मतवाला शपथ राजा और राणा असली नकली इंसानियत के दुशमन जमाई राजा जिंदगी एक आ ्पायल इंसानियत के देवता जल्लाद जोड़ी न. 1 और अंखियो से गोली मारे फिल्मों मे किया। प्रेम चोपड़ा ने प्रेम नाम का इस्तेमाल बाबी डोली यादगार दो जासूस महाचोर ड्रीमगर्ल आजाद झूठा कही का संन्यासी आसपास ् हवालात और अंहकार फिल्म में किया। बाबी फिल्म मे बोला गया ,डायलाग प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा,काफी हिट रहा था। फिल्म इंड्रस्टी के बैड मैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर का फिल्मी नाम गुलशन या गुल्लू रहा है । अर्थ, अंदर बाहर हिफाजत दरियादिल, सपनों का मंदिर कर्ज चुकाना है सपने साजन के् मां दुलारा ईस्ट साईड और ये मोहब्बत है फिल्मों में उनका नाम गुलशन या गुल्लू था। गोगा कपूर का फिल्मी नाम गोगा रहा है । जंजीर हेराफेरी खून पसीना मुकद्दर का सिकन्दर् लहू के दो रंग कुली मर्द अल्ला रखा, असली नकली ्सड़क छाप गंगा जमुना सरस्वती इंसानियत और कलयुग का अवतार फिल्मो मे उनका नाम गोगा ही था। रंजीत ने ,रंजीत, नाम का इस्तेमाल बंधे हाथ अमीर गरीब हिमालय से उंचा धोती लोटा और चौपाटी धरमवीर अमर अकबर एंथोनी टक्कर नमकहलाल शपथ् गिरफ्तार मेरी जबान जिम्मेदार, जालिम आतंक और बुलंदी फिल्मो मे किया है।
प्रेम कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels