शनिवार, 23 जनवरी 2016

कविता - शिवमंगल सिंह 'सुमन'

हिन्‍दी साहित्‍य जगत में 'सुमन' जी का नाम चिर-परिचित हैा वे हिन्दी के शीर्ष कवियों में से एक हैं। उन्हें सन् 1999 में भारत सरकार ने साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। अपनी ओजपूर्ण काव्‍यधारा से उन्‍होंने साहित्‍यजगत में अमिट पहचान बनाई है। आज उनकी कविताऍं प्रस्‍तुत करते हुए मुझे भी गर्व अनुभव हो रहा है। तो आइए, सुनते हैं उनकी कुछ ओजपूर्ण कविताऍं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels