शुक्रवार, 13 मई 2016

लघुकथाएँँ - जीवन दर्शन - 2

हमारे आसपास घटने वाली कई ऐसी घटनाएँँ होती है, जो हमें दुख में भी सुख का अनुभव कराती हैं। हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैं। कुछ कड़वे-मीठेे अनुभव जरूरी होते हें, जीवन जीने के लिए। ये अनुभव ही हमारे भीतर साहस, संवेदना और दृढ़ आत्‍मविश्‍वास भरते हैं। जीवन दर्शन के अंतर्गत लघुकथाओं के माध्‍यम से इन्‍हीं अनुभवों को बताया गया है। बड़े-बड़े व्‍यक्ति ऐसे ही जन्‍म के साथ ही बड़े नहीं बन गए। उन्‍हें भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जीवन संघर्ष करना पड़ा तब कहींं जाकर वे सफलता की ओर अग्रसर हो पाए और एक सफल जीवन जी पाए। कुछ ऐसे ही दृष्‍टांतों को ऑडियो के माध्‍यम से सुनिए और इससे जुड़े सुविचारों को जीवन में अपनाने का प्रयास कीजिए...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels