मंगलवार, 10 मई 2016

बाल कहानी - फेट्टी और टिनी

दिव्‍यदृष्टि के श्रव्‍य संसार में हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक अंग्रेजी बाल कहानी। उम्‍मीद है कि चूहे और बिल्‍ली से जुड़ी ये मजेदार कहानी आपको पसंद आएगी और आप इसका पूरा मजा लेंगे। वैसे भी बाल कहानियों के संसार में नन्‍हे-मुन्‍ने जानवरों के किस्‍से काफी मशहूर हैं। उसमें भी चूहे और बिल्‍ली के किस्‍से तो बच्‍चे क्‍या बड़ों को भी लुभाते हैं। हमारा अंग्रेजी कहानी का यह अभिनव प्रयास आपको कैसा लगा, इस बारे में अपने विचार हम तक अवश्‍य पहुँँचाएँँ। हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। तो सुनिए ऑडियो के माध्‍यम से यह अंग्रेजी कहानी फेट्टी और टिनी, जिसके लेखक हैं, पी.वी.वी. सत्‍यनारायण...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels