मंगलवार, 21 जून 2016

बाल कविताएँ - पूनम श्रीवास्तव

कविता का अंश... सतरंगे बादल... उमड़ घुमड़ कर आते बादल, गरज बरस कर आते बादल, काले काले भूरे पीले, कितना हमें डराते बादल। खुशियों का पैगाम ये बादल, फसलों की तो जान हैं बादल, लेकिन हद से गुजर गये तो, बन जाते हैं काल ये बादल। दूर देश से आते बादल, बारिश को संग लाते बादल, बच्चों बूढ़ों और बड़ों की, मस्ती का ही नाम हैं बादल। लाते हैं संदेशे बादल, हमें सीख ये देते बादल बूँद बूँद पानी की भर लो, जाने कब फिर बरसें बादल। इंद्रधनुष के रंग में सबको, रंग जाते हैं प्यारे बादल, जीवन के पल पल को रँग लो, सतरंगे कहते ये बादल। ऐसी ही अन्य बाल कविताओं का आनंद ऑडियो की मदद से प्राप्त कीजिए... यदि आपको कविताएँ अच्छी लगें तो आप कवयित्री से सीधे संपर्क कर उन्हें बधाई प्रेषित कर सकते हैं, संपर्क - फोन 08052138753 ई-मेल ladali1502@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels