शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

कुछ कविताएँ – 2 - अनुप्रिया

माँ की डायरी… कविता का अंश… तुम हँसती हो, हँस उठता है मेरा सर्वांग। तुम्हारी उदासी, बढ़ा देती है मेरी बेचैनियाँ। तुम उड़ती हो, उड़ जाता है मेरा मन, आकाश की खुली बाँहों में बेफ़िक्री से। तुम टूटती हो, टूट जाता है मेरा अस्तित्व भड़भड़ाकर। तुम प्रेम करती हो, भर जाती हूँ मैं गमकते फूलों की क्यारियों से। तुम बनाती हो, अपनी पहचान, लगता है, मैं फिर से जानी जा रही हूँ। तुम लिखती हो कविताएँ, लगता है, सुलग उठे हैं, मेरे शब्द, तुम्हारी क़लम की आँच मैं। इस कविता के साथ-साथ अन्य कविताओं का पूरा आनंद लेने के लिए ऑडियो की मदद लीजिए…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels