शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016

प्रेरक कथा – ईश्वर से मुलाकात – भारती परिमल

कहानी का अंश… एक छोटा बच्चा था, मनु। मनु बहुत ही प्यारा बच्चा था। उसे घर में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी। घर में दादा-दादी, मम्मी-पापा सभी उसका कहना मानते थे, लेकिन मनु को लगता था कि वे सभी हमेशा उसे टोकते ही रहते हैं। मनु, होमवर्क किया कि नहीं? मनु बैग ठीक किया कि नहीं? मनु अपना खाना पूरा खाओ। देखो तुमने रोटी आधी छोड़ दी है। मनु अपनों की इस रोक-टोक से तंग आ गया था। उसने सोचा कि एक दिन ईश्वर से मुलाकात करूँगा और उनसे पूछूँगा कि उन्होंने ऐसी दुनिया क्यों बनाई। आखिर एक दिन वह ईश्वर की खोज में निकल ही पड़ा। क्या पता, कब ईश्वर से मुलाकात हो, शाम हो जाए!!!! यह सोचकर उसने अपने साथ बैग में कुछ नाश्ता और पानी की बॉटल भी रख ली। चलते-चलते वह थक गया और पहुँच गया एक पार्क में। रविवार होने के कारण पार्क में कुछ भीड़ भी थी। बच्चे खेल रहे थे। आखिर वह थककर एक बैंच पर बैठ गया और उन्हें खेलता हुआ देखने लगा। फिर उसने अपना बैग खोला और उसमें से चिप्स का पैकेट निकाल कर खाने लगा। इतने में उसने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति उसी बैंच पर किनारे की ओर आकर बैठ गए हैं। वे पसीने से भीगे हुए थे और काफी थके हुए लग रहे थे। मनु ने अपना चिप्स का पैकेट उनकी तरफ बढ़ा दिया। आगे क्या हुआ, यह जानने के लिए इस ऑडियो की मदद लीजिए…

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels