शनिवार, 15 अक्तूबर 2011

तो फिर शिवानी की हत्या किसने करवाई?



डॉ. महेश परिमल
दिल्ली हाईकोर्ट ने शिवानी की हत्या के आरोपी एव आईपीएस अधिकारी रविकांत शर्मा एवं अन्य तीनों आरोपियों को निर्दोष मानते हुए रिहा कर दिया है। तो प्रश्न यह उठता है कि जब रविकांत शर्मा निर्दोष है, तो फिर शिवानी की हत्या किसने करवाई। यदि इसमें भाजपा नेता प्रमोद महाजन का हाथ है, तो उन पर किसी तरह का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। उधर तीर्थ यात्रा करने की उम्र में रथयात्रा करने वाले लालकृष्ण आडवाणी लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जाग्रत कर रहे हैं। ऐसे में यह कैसे कहा जा सकता है कि उन्होंने इस मामले में प्रमोद महाजन को संरक्षण नहीं दिया। उस समय के हालात तो यही कहते हैं किे उन्होंने प्रमोद महाजन को पूरा संरक्षण दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येद्दियुरप्पा को भी लंबे समय तक संरक्षण दिया गया। वहीं रेड्डी बंधुओं को सुषमा स्वराज ने संरक्षण दिया। इस तरह से भाजपा भी यदि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती रहेगी, तो फिर उससे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि वह सत्ता पर आने के बाद भ्रष्टाचारियों को प्रोत्साहन नहीं देगी?
देश की राजधानी हाईप्रोफाइल लोगों और हाईप्रोफाइल हत्याओं की राजधानी बन गई है। जेसिका लाल, आरुषि तलवार और शिवानी भटनागर की रहस्यमय हत्याओं के कारण दिल्ली के धनाढच्य और विख्यात लोगों की जिंदगी में किस प्रकार के झंझावात आ रहे हैं और उन्हें किस तरह से संरक्षण देने की कोशिश की जा रही है, यह इससे ही पता चल जाता है। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने शिवानी भटनागर की हत्या के मुख्य आरोपी 1976 बेच के आईपीएस अधिकारी रवि कांत शर्मा ने निर्दोष बरी कर दिया गया है। 1999 में हुई इस रहस्यमय हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है। इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार शिवानी का चरित्र भी शंका से परे नहेीं है। इस मामले में यह सामने आया है कि रविकांत शर्मा के अलावा तत्कालीन दूरसंचार मंत्री प्रमोद महाजन भी शिवानी से प्रेम करते थे। इस मामले में वीआईपी के शामिल होने के कारण आज की तारीख में यह तय नहीं हो पाया है कि आखिर शिवानी की हत्या किसने करवाई? इसके पूर्व जेसिका लाल की हत्या में तो यह भी कहा जा रहा है कि उनकी हत्या हुई भी है या नहीं? शिवानी के मामले में तो अभी बहुत कुछ सामने आना शेष है।
युवा और खूबसूरत शिवानी भटनागर खोजीे पत्रकार थी। पहले वह एशियन ऐज में काम करती थी। 1997 में इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली संस्करण में मुख्य संवाददाता के रूप में काम करना शुरू किया। उसे सीबीआई और इंटेलिजेंस बूयरो की बीट दी गई। अपनी जवाबदारी को पूरा करने के लिए वह प्रधानमंत्री के कार्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखती थीं। इस दौरान उसकी पहचान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के कार्यालय में कार्यरत ओएसडी यानी आफिसर ऑन स्पेशल डच्यूटी रविकांत शर्मा से हुई। शिवानी का पति राकेश भटनागर भी पत्रकार था, वह टाइम्स ऑफ इंडिया में बड़े पद पर था। दोनों दिल्ली के प्रतापगंज क्षेत्र में स्थित नवकुंज अपार्टमेंट में रहते थे। 22 जनवरी 1999 को जब शिवानी अपने घर में अकेली थी, तब उसकी हत्या की गई थी। उसके पहले दोपहर 3.30 बजे शिवानी ने अपने पति राकेश भटनागर को फोन पर बताया था कि चंडीगढ़ से प्रकाशित ट्रिब्यून से किसी व्यक्ति का शादी का कार्ड लेकर कोई आने वाला है। जब राकेश ने उक्त व्यक्ति से फोन पर बात की, तब उसने अपना नाम शर्मा बताया। उसी दिन जब शाम साढ़े पाँच बजे राकेश के जीजा बी.एस. भटनागर का फोन आया कि शिवानी घर का दरवाजा नहीं खोल रही है। तब राकेश ने दरवाजा बाहर से तोड़ देने की सलाह दी। उसके बाद राकेश के जीजाजी ने बताया कि शिवानी की किसी ने चाकू से घोंपकर हत्या कर दी है। खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी है। जब राकेश घर आया, तब उसकी देखा कि शिवनी की लाश बेडरुम में पड़ी है और उसका गला कटा हुआ है। उसके गले पर किचन का एक चाकू और दूसरा चाकू उसके शरीर पर रखा हुआ है। इसके अलावा उसके शरीर के पास पीले रंग का एक वायर भी रखा हुआ था। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई, तब 6.35 को पुलिस वहाँ पहुँची। शिवानी को पहले स्वामी दयानंद हास्पिटल और फिर बाद में अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जाँच में यह सामने आया कि जो व्यक्ति शादी का कार्ड लेकर आने वाला था, उसी ने उसकी हत्या की है। यह व्यक्ति नवकुंज अपार्टमेंट में 2.40 बजे आया था और 3.10 बजे चला गया था। सोसायटी के रजिस्टर में उसने अपना नाम राजीव भटनागर और पता 311 ट्रिब्यून लिखा गया था। बाद में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम प्रदीप शर्मा था और वह हरियाणा के एक भूतपूर्व पुलिस अधिकारी का संबंधी है। शिवानी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी, जब उसका गला काटा गया था, तब तक वह मर चुकी थी।
पुलिस जाँच में यह भी पता चला कि शिवानी के संबंध आईपीएस अधिकारी रविकांत शर्मा से भी थे। जब शिवानी की हत्या हुई, तब रविकांत मुम्बई एयर इंडिया के विजिलेंस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। हत्या के तीन महीने पहले शिवानी जब लंदन गई थी, तब वह गर्भवती थी। वह मेटर्निटी लीव पर थी। इस दौरान रविकांत शर्मा ने उससे 90 बार फोन पर बात की थी। शिवानी ने भी उससे 196 बार फोन किया था। शिवानी की हत्या के ढाई वर्ष बाद तक पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की। 23 जुलाई 2002 को इस मामले में गुड़गाँव के होटल मालिक भगवान की धरपकड़ हुई। भगवान ने पुलिस को बताया कि शिवानी रविकांत शर्मा पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, इसलिए उसने उसकी हत्या करवा दी। इसके करीब एक सप्ताह बाद 2 अगस्त को पुलिस ने भगवान के बयान के आधार पर प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी की। वास्तव में वह कंप्यूटर इंजीनियर है। उसने तीन लाख रुपए के लालच में शिवानी की हत्या कर दी। एडवांस के रूप में उसे केवल 50 हजार रुपए ही मिले थे। 17 अगस्त को पुलिस ने सत्यप्रकाश नाम तीसरे संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविकांत शर्मा को भगोड़ा साबित करते हुए उसके खिलाफ वारंट जारी किया। उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम की भी घोषणा की गई। बाद में रविकांत शर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
रविकांत शर्मा जब भगोड़ा घोषित किए गए, तब उनकी पत्नी मधु ने एक पत्रकार वार्ता में यह चौंकाने वाला बयान दिया कि शिवानी की हत्या तत्कालीन टेलीकॉम मंत्री प्रमोद महाजन ने करवाई थी। गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी उन्हें पूरा संरक्षण दे रहे थे। मधु ने यह भी जानकारी दी कि हत्या के दिन शिवानी और प्रमोद महाजन के बीच करीब 45 मिनट फोन पर बात हुई थी। मधु ने तो यहाँ तक आरोप लगाया कि शिवानी के पुत्र के वास्तविक पिता प्रमोद महाजन ही हैं। यदि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए, तो यह बात सिद्ध हो सकती है। महाजन के मंत्री होने के कारण पुलिस ने यह तर्क दिया कि उसका इरादा किसी की निजी जिंदगी में दखल देना नहीं है। मधु ने यह भी माँग रखी कि प्रमोद महाजन का लाइ डिटेक्शन टेस्ट कराया जाए, पर पुलिस ने यह माँग भी ठुकरा दी। मधु का मानना था कि शिवानी की हत्या प्रमोद महाजन ने ही करवाई है, लेकिन उनके पति रविकांत शर्मा को बलि का बकरा बनाया गया है।
रविकांत शर्मा एवं अन्य तीन पर दिल्ली के सेशन कोर्ट में मुकदमा चला। प्रासिक्यूशन का मामला ऐसा था कि शिवानी भटनागर को रविकांत शर्मा ने सरकार के कई गुप्त दस्तावेज दिए थे। शिवानी शर्मा पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, शर्मा इसके लिए तैयार नहीं थे। फिर शिवानी ब्लेकमेलिंग पर उतर आई। उसने शर्मा को धमकी दी कि यदि उसने शादी नहीं की, तो वह उन गुप्त दस्तावेज के आधार पर उसे बरबाद कर देगी। तब अपने रास्ते से हटाने के लिए रविकांत शर्मा ने शिवानी की हत्या करवा दी। 18 मार्च 2008 को ट्रायल कोर्ट ने रविकांत शर्मा एवं अन्य तीन को दोषी मानते हुए सजा सुनाई। रविकांत शर्मा शुरू से ही यह दलील दे रहे थे कि इस मामले में भूतपूर्व टेलीकॉम मंत्री प्रमोद महाजन की मिलीभगत है। मुझे नाहक ही फँसाया जा रहा है। अपनी इस दलील के साथ उसने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है कि रविकांत शर्मा ने शिवानी की हत्या का षडच्यंत्र रचा, इसका कोई सबूत नहीं मिला। हाईकोर्ट ने शिवानी की हत्या करने वाले प्रदीप शर्मा को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों को बरी कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि यदि रविकांत शर्मा सचमुच में निर्दोष हैं, तो शिवानी की हत्या किसने करवाई?
शिवानी भटनागर एक महत्वाकांक्षी पत्रकार थी। अन्य खोजी पत्रकारों की तरह वह भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती थी। इसके लिए उसने राजनीति और सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर बैठे लोगों से मधुर संबंध बनाए। यही मधुर संबंध उसकी हत्या का कारण बने। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है। इससे स्पष्ट है कि यह मामला अभी और तूल पकड़ेगा। वैसे भी हमारे देश का इतिहास रहा है कि कभी किसी नेता या मंत्री को सजा नहीं हुई। उन्हें बेदाग बचाने की पूरी कोशिशें होती हैं। संभव है भविष्य में और कोई बलि का बकरा मिल जाए। जिससे इस मामले में फिर एक नया मोड़ आ जाए।
डॉ. महेश परिमल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels