गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

विशालकाय ट्रक और विशालकाय सामान

देखो, ये ट्रक कितने काम का है ? इसके पहिए मत गिनो, इसके काम को देखो। रेल्‍वे इंजन भी इसकी शरण में है। बड़ी से बड़ी चीजें भी उठाकर यह एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान ले जाता है। इसके कारण रास्‍ता जाम भी होता है। क्‍या हुआ थोड1ा ठहरकर इस विशालकाय ट्रक को ही देख लें।














1 टिप्पणी:

  1. बेहतरीन तस्‍वीरों का बेहतरीन प्रस्‍तुतिकरण।
    महेश जी एक बार राजनांदगांव से कवर्धा गया था। वहां से रायपुर जाना पडा। रास्‍ते में मैंने ऐसे ही एक ट्रक को देखा जिस पर ट्रेन का इंजन सवार था। ड्राईवर से बात की तो पता चला कि वह जबलपुर से आ रहा है और रायगढ जा रहा है। सिमगा के आसपास उससे सामना हुआ था। उसने बताया कि करीब 20 दिन पहले वह निकला था और पांच दिन और लगने थे।
    बहरहाल अच्‍छी तस्‍वीरें।

    जवाब देंहटाएं

Post Labels