शुक्रवार, 27 जनवरी 2017
कविता - इस ठंड में - रचना श्रीवास्तव
कविता का अंश...
न पूछो
इस ठंड में,
हम क्या-क्या किया करते थे,
कड़े मीठे अमरूद ,
हम ठेले से छटा करते थे ।
सूरज जब कोहरा ओढ़ सोता था,
हम सहेलियों संग,
पिकनिक मनाया करते थे ।
छत पे लेट,
गुनगुनी धूप लपेट,
नमक संग मूँगफली खाया करते थे ।
धूप से रहती थी कुछ यों यारी,
के जाती थी धूप जिधर,
उधर ही चटाई खिसकाया करते थे ।
ठंडी रज़ाई का गरम कोना,
ले ले बहन तो
बस झगड़ा किया करते थे।
ऐसे में माँ कह दे कोई काम, तो
बस मुँह बनाया करते थे।
गरम कुरकुरे से बैठे हों सब,
ऐसे में दरवाज़े की दस्तक,
कौन खोले उठ के,
एक दुसरे का मुँह देखा करते थे।
लद के कपड़ों से,
जब घर से निकला करते थे,
मुँह से बनते थे भाप के छल्ले,
सिगरेट पीने का भी अभिनय
किया करते थे।
जल जाए अंगीठी कभी, तो
घर के सारे काम
मनो ठप पड़ जाते थे।
सभी उसके आस पास जमा हो,
गप लड़ाया करते थे।
अपनी ओर की आँच
बढ़े कैसे, ये जतन किया करते थे।
न पूछो,
इस कड़ाके की ठंड में,
हम क्या-क्या किया करते थे।
इस कविता का आनंद ऑडियो की मदद से लीजिए...
लेबल:
कविता,
दिव्य दृष्टि

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें