निरंतर बंदूकों से बरसती गोलियों और धमाकों के बीच लाशों को अपनी आँखों से देखने वाले इन जंगली "हीरों" ने अपनी मशक्कत के बूते लक्ष्य पाकर एक उत्तम आदर्श स्थापित किया है।
शाश्वत शुक्ला
नक्सली इलाकों में हिंसक माहौल और बारूदी धमाकों के बीच जीवन-मृत्यु के नृशंस खूनी खेलों के साक्ष्य बने इन आदिवासी छात्रों ने दसवीं बोर्ड में ७० से ९५ फीसदी अंक हासिल कर नायाब मिसाल पेश की है। इन होनहार छात्रों ने विपरीत माहौल में अपने जज्बे को कायम रखते हुए, संसाधनहीन शैक्षणिक दायरे में भी अपनी लगन के बूते बुलंदियों के मुकाम पर पहुँचने में कामयाबी पाई है। निरंतर बंदूकों से बरसती गोलियों और धमाकों के बीच लाशों को अपनी आँखों से देखने वाले इन जंगली "हीरों" ने अपनी मशक्कत के बूते लक्ष्य पाकर एक उत्तम आदर्श स्थापित किया है। जंगल के हिंसक वातावरण में भी अपने मंसूबों को पा लेने वाले लगभग सवा तीन सौ बच्चों को आदिम जाति कल्याण विभाग ने एक विशेष अभियान के तहत खोज निकाला है। तत्संबंध में, सबसे अहम बात यह रही है कि इनमें से अधिकांश बच्चों ने ऐसे स्कूलों में शिक्षा हासिल की है, जिनमें विषयों के शिक्षक तक नहीं थे। नक्सली हिंसा में अपने माता-पिता को खोने वाले इन अनाथ बच्चों के साहस की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में इस क्षेत्र-विशेष के नक्सलियों ने इन बच्चों के कंधों से बस्ता उतारकर, बंदूकें टाँगना अपना मकसद माना, ऐसी बेजा पहल से भी स्वयं को बचाते हुए, इन होनहार बच्चों ने अपना मुकाम पा ही लिया। जबकि, क्षेत्र-विशेष के नक्सली उन्हें नक्सल-साहित्य का वाचन कराना ही अपना लक्ष्य मानते रहे हैं।
ऐसे हालात में भी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने "प्रयास" नामक बाल शिक्षा योजना बनाकर जंगल की इन बेमिसाल प्रतिभाओं को राजधानी के एक ऐसे आशियाने के हवाले किया, जहाँ इनके रहने, पढ़ने, खाने एवं चिकित्सा जैसी सुविधाएँ देकर इन्हें तराशने की भरपूर कोशिशों को अंजाम दिया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव ने इन होनहार "हीरों" के व्यक्तित्व, खेलकूद, मानसिक एवं शारीरिक विकास तथा योग संबंधी शिक्षा के जरिए इन्हें संवारने की पहल का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, अपितु इंजीनियरिंग तथा मेडिकल जैसे लक्ष्य से जोड़ने की खातिर कोचिंग क्लासेस की प्रभावी शिक्षा देने का प्रयास भी किया है। राज्य सरकार ने देश की नामी-गिरामी कोचिंग एवं शिक्षण संस्थाओं के महत्व को आँकते हुए पटना की "यूरेका इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस" का चयन किया है, ताकि इन होनहार बच्चों का उम्दा एवं प्रभावशाली विकास किया जा सके । इस बात में कोई आशंका नजर नहीं आती कि बस्तर के नक्सली हिंसा जैसे विपरीत माहौल में, अपना मुकाम तय करने वाले ये बच्चे अपने भविष्य को सुखद बनाने में निश्चित तौर पर कामयाब होंगे। इस बात में भी दो मत नहीं कि आदिवासी क्षेत्र के ये बच्चे दो-तीन सालों के दरम्यान मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं एआईईईई जैसे परीक्षाओं में राष्ट्रीय शिनाख्त हासिल करने में कामयाब हो सकेंगे। जंगल के इन "हीरों" को तराशकर एक राष्ट्रीय पहचान देना राज्य सरकार की एक शालीन योजना है।
इस पर ऐसे बच्चों को बंदूक थमाने वाले नक्सलियों को भी नसीहत लेनी चाहिए। चूँकि, व्यापक परिप्रेक्ष्य को नजरअंदाज कर इन बच्चों को हिंसक और अपराधी बनाना भला कैसे उचित कदम निरूपित किया जा सकता है? इस मुद्दे पर नक्सलियों को गंभीरतापूर्वक सोचना चाहिए। चूँकि, एक तरफ तो ये लोग आदिवासियों का शोषणरहित विकास चाहते हैं तथा दूसरी तरफ वे उनके ही नौनिहालों को शिक्षा-दीक्षा से महरूम रखते हुए, उनके भविष्य को हिंसा एवं बारूदी धमाकों का कायल बनाना चाहते हैं। इस तरह की दोहरी नीति भला कैसे कामयाब मानी जाएगी?
शाश्वत शुक्ला
मंगलवार, 27 जुलाई 2010
कंदराओं से निकले नायाब 'हीरे'
लेबल:
आज का सच
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क:
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022.
ईमेल -
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें