बुधवार, 17 मार्च 2010
गहरा संबंध है बच्चे का लोरी से
डॉ. महेश परिमल
गर्भ में रहते हुए अभिमन्यु ने अपने माता-पिता की बातें सुन ली थीं और चक्रव्यूह को भेदने की कला सीख ली थी। यह बात पूरी तरह से सच है। फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ का वह सीन तो आपको याद होगा, जब आमिर खान करीना कपूर की गर्भवती बहन के पेट के पास जाकर ‘आल इज वेल’ बोलते हैं, तब शिशु हरकत करता है, इसे गर्भवती शिद्दत से महसूस करती है। बाद में शिशु के जन्म पर जब वह रोता नहीं है, उसकी कोई हरकत नहीं होती, तो एक बार फिर ‘आल इज वेल’ कहने पर उसके पाँव चलने लगते हैं। अब तो वैज्ञानिकों ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि गर्भस्थ शिशु से माता-पिता बातें करें, तो उसे शिशु पूरी तरह से सुनता है। केवल बातें ही नहीं, बल्कि गर्भस्थ भ्रूण संगीत, स्वर, वाद्य और लय को भी महसूस करता है। इसीलिए चिकित्सक कहते हैं कि माता-पिता यदि गर्भस्थ भ्रूण से बातें कर सकते हैं।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पुखराज बाफना का कहना है कि जब भ्रूण पर इन सब का इतना अधिक असर होता है, तो निश्चित ही बच्चे पर लोरी का असर तो होता ही है। डॉक्टरों का कहना है कि माँ लोरी के माध्यम से बच्चे पर अच्छे संस्कार के बीज रोप सकती है। लोरी सुनते हुए शिशु को आनंद की अनुभूति होती है। उसके भीतर एक तरह के आनंद रस का प्रवाह होता है। जिससे वह रोमांचित भी होता है। उसके भीतर ग्रहण शक्ति का विकास होता है। गर्भस्थ शिशु से यदि उसके माता-पिता रोज कहें कि हम तुम्हें प्यार करते हैं, इसका असर उस समय शिशु पर अवश्य होगा, यह उसके बड़े होने पर ही पता चलेगा।
डॉक्टरों का यहाँ तक कहना है कि माँ अपने बच्चे को कभी भी अपने से अलग न करे, माँ के साथ रहने से बच्चे को एक अलग ही तरह की प्रशांति का अनुभव होता है। डॉक्टर इसे ञ्जrड्डठ्ठह्न्ह्वद्बद्यद्बह्ल4 कहते हैं। माँ की गर्मी से बच्चे को जो कुछ मिलता है, उसे हम वात्सल्य कह सकते हैं। जिन बच्चों को यह वात्सल्य भरपूर मिलता है, वे अपने जीवन में कुछ अनोखा करते हैं। रही बात लोरी की, तो पुराने जमाने में नींद की गोलियाँ नही होतीं थी, तो माँ थकी-माँदी होने के बाद भी बच्चे को लोरी सुनाती थी। इससे बच्च तो सो ही जाता था, माँ को भी इससे सुकून मिलता था। इसलिए लोरी को माँ से कभी अलग नहीं किया जा सकता। लोरी एक माध्यम है माँ और बच्चे के बीच संवाद का। आजकल की माँएँ बच्चे को भुलावे में रखने के लिए एक चूसनी या निप्पल थमा देती है, जिससे बच्च यह समझता हे कि वह मां का दूध पी रहा है। यह प्रवृत्ति खतरनाक है। उस उम्र में भी बच्चे की समझ विकसित हो चुकी होती है। वह समझ जाता है कि माँ से उसे चूसनी देकर धोखा दिया है। बड़े होने पर वह अपने व्यवहार में इसे बताने की कोशिश करता है, जिसे माँ नहीं समझ पाती।
डॉ. मेहरबान सिंह ने इस दिशा में काफी काम किया है। वे मानते हैं कि जो बच्चे लोरी से वंचित होते हैं, वे माँ के उस वात्सल्य से वंचित होते हैं, जो उसका अधिकार है। आजकल माँएँ इसे नहीं समझना चाहती। आज की पीढ़ी जिस तरह से उच्छृंखल हो रही है, उसके पीछे यह भी एक कारण हो सकता है। बच्च जिसका हकदार है, उसे यदि वह नहीं मिलेगा, तो निश्चित रूप से वह अधिकार न देने वालो के प्रति अपनी बेरुखी दिखाएगा। लोरी बच्चे का अधिकार है, यह उसे मिलनी ही चाहिए। लोरी के साथ थपकी का भी महत्वपूर्ण स्थान है। थपकी में एक लय होती है, जो लोरी के साथ-साथ चलती है। यह बच्चे को एक गहरा सुकूल देती है। बच्च स्वयं को निरापद समझता है और निश्चिंत होकर सो जाता है। डॉ. सिंह कहते हैं कि कोई भी माँ अपने बच्चे को अपने वात्सल्य से वंचित न करे, मेरी हर माँ से यही प्रार्थना है।
डॉ. महेश परिमल
----------------------------------------------------
साथियो
मैं लोरी पर काम कर रहा हूं, इस दिशा में आप मेरा सहयोग दादादादी, नाना नानीमाँ से सुनी हुई लोरी भेज सकते हैं।लोरी किसी भी भाषा या बोली की हो सकती है। आपका सहयोग मुझे बहुत काम आएगा।
डॉमहेश परिमल
लेबल:
स्वास्थ्य
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क:
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022.
ईमेल -
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
dr. saheb, aapka lori par dispech pada. bahut achcha prayas hai lori jaise savendalshil vishay par tarkik tathyaparak avm vicharniya aalekh likhne ke liye....badhai....
जवाब देंहटाएं