बुधवार, 20 मई 2009

इन 10 देशों में ब्लॉगिंग 'खतरनाक'

इन 10 देशों में ब्लॉगिंग 'खतरनाक'

एएनआई
न्यू यॉर्क की एक समिति ने ब्लॉगिंग और ऑनलाइन गतिविधियों पर पाबंदी के लिहाज से 10 सबसे खराब देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बर्मा यानी म्यांमार को पहले नंबर पर रखा गया है।

आइए बाकी कौन-से 9 देश शामिल हैं इस लिस्ट में...
ईरान में एक यंग ब्लॉगर की पिछले महीने जेल में मौत हो गई। ब्लॉगिंग के लिहाज से इस देश को दूसरा सबसे खराब देश बताया गया है।
सीरिया
यहां इंटरनेट कैफे मालिकों को ग्राहकों को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।
क्यूबा
इस देश में 21 ब्लॉगर्स जेल में है।
सउदीअरब
इस देश में करीब 4000 साइट्स पर सरकारी पाबंदी लगी है।
वियतनाम
में ऑनलाइन गतिविधियों पर व्यापक सरकारी सख्ती है।

ट्यूनिशिया
ट्यूनिशिया में ऑनलाइन गतिविधियों पर सरकारी नियंत्रण है।

चीन
चीन में भी ऑनलाइन गतिविधियों पर सरकारी नियंत्रण है।
तुर्कमेनिस्तान

8 टिप्‍पणियां:

  1. जानकारी का शुक्रिया । दस देशों का नाम तो नहीं दिख रहा यहाँ ।

    जवाब देंहटाएं
  2. web surfing par sakhti to yahan UAE mein bhi hai..

    -bahut sari sites jaise--personal interaction wali sites example--orkut..Flickr....social sites..sab banned hain..

    -net connection proxy servers ke thru milta hai..

    [LEKIN kuchhh hisaab se theek bhi lagta hai.
    anushasan banaye rakhne ke liye ke liye kuchh restrictions honi bhi jaruri hain.]

    जवाब देंहटाएं

Post Labels