गुरुवार, 1 दिसंबर 2016
प्रेरक प्रसंग - कर्म का फल
प्रेरक प्रसंग का अंश...
एक गांव में जमींदार और उसके एक मजदूर की साथ ही मौत हुई। दोनों यमलोक पहुँचे। धर्मराज ने जमींदार से कहा, ‘आज से तुम मजदूर की सेवा करोगे।’ मजदूर से कहा, ‘अब तुम कोई काम नहीं करोगे, आराम से यहाँ रहोगे।’ जमींदार परेशान हो गया। पृथ्वी पर तो मजदूर जमींदार की सेवा करता था, पर अब उलटा होने वाला था। जमींदार ने कहा, ‘भगवन, आप ने मुझे यह सजा क्यों दी?
मैं तो भगवान का परम भक्त हूँ। प्रतिदिन मंदिर जाता था। देसी घी से भगवान की आरती करता था और बहुमूल्य चीजें दान करता था। धर्म के अन्य आयोजन भी मैं करता ही रहता था।’ धर्मराज ने मजदूर से पूछा, ‘तुम क्या करते थे पृथ्वी पर?’ मजदूर ने कहा, ‘भगवन, मैं गरीब मजदूर था। दिन भर जमींदार के खेत में मेहनत मजदूरी करता था। मजदूरी में उनके यहाँ से जितना मिलता था, उसी में परिवार के साथ गुजारा करता था। मोह माया से दूर जब समय मिलता था तब भगवान को याद कर लेता था। भगवान से कभी कुछ मांगा नहीं।
गरीबी के कारण प्रतिदिन मंदिर में आरती तो नहीं कर पाता था, लेकिन जब घर में तेल होता तब मंदिर में आरती करता था और आरती के बाद दीपक को अंधेरी गली में रख देता था ताकि अंधेरे में आने-जाने वाले लोगों को प्रकाश मिले।’ धर्मराज ने जमींदार से कहा, ‘आपने सुन ली न मजदूर की बात? भगवान धन-दौलत और अहंकार से खुश नहीं होते। भगवान मेहनत और ईमानदारी से कमाने वाले व्यक्ति से प्रसन्न रहते हैं। यह मजदूर तुम्हारे खेतों में काम करके खुश रहता था और सच्चे मन से भगवान की आराधना करता था। जबकि तुम आराधना ज्यादा धन पाने के लिए करते थे। तुम मजदूरों से ज्यादा काम लेकर कम मजदूरी देते थे। तुम्हारे इन्हीं कामों के कारण तुम्हें मजदूर का नौकर बनाया गया है ताकि तुम भी एक नौकर के दुख-दर्द को समझ सको।’
इस प्रसंग का आनंद ऑडियो की मदद से लीजिए...
लेबल:
दिव्य दृष्टि,
प्रेरक प्रसंग
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क: 
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022. 
ईमेल - 
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
 - अपनी खबर
 - अभिमत
 - आज का सच
 - आलेख
 - उपलब्धि
 - कथा
 - कविता
 - कहानी
 - गजल
 - ग़ज़ल
 - गीत
 - चिंतन
 - जिंदगी
 - तिलक हॊली मनाएँ
 - दिव्य दृष्टि
 - दिव्य दृष्टि - कविता
 - दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
 - दीप पर्व
 - दृष्टिकोण
 - दोहे
 - नाटक
 - निबंध
 - पर्यावरण
 - प्रकृति
 - प्रबंधन
 - प्रेरक कथा
 - प्रेरक कहानी
 - प्रेरक प्रसंग
 - फिल्म संसार
 - फिल्मी गीत
 - फीचर
 - बच्चों का कोना
 - बाल कहानी
 - बाल कविता
 - बाल कविताएँ
 - बाल कहानी
 - बालकविता
 - भाषा की बात
 - मानवता
 - यात्रा वृतांत
 - यात्रा संस्मरण
 - रेडियो रूपक
 - लघु कथा
 - लघुकथा
 - ललित निबंध
 - लेख
 - लोक कथा
 - विज्ञान
 - व्यंग्य
 - व्यक्तित्व
 - शब्द-यात्रा'
 - श्रद्धांजलि
 - संस्कृति
 - सफलता का मार्ग
 - साक्षात्कार
 - सामयिक मुस्कान
 - सिनेमा
 - सियासत
 - स्वास्थ्य
 - हमारी भाषा
 - हास्य व्यंग्य
 - हिंदी दिवस विशेष
 - हिंदी विशेष
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें