शुक्रवार, 25 मार्च 2016

छोटी-सी हमारी नदी - रविन्द्रनाथ टैगोर

रवीन्द्रनाथ टैगोर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। वे विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य जगत के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता हैं। वे बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नव प्राण फूँकने वाले युगदृष्टा थे। हमारे भारत के एकमात्र ऐसे कवि जिनकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं - भारत का राष्ट्र-गान 'जन गण मन' और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बाँग्ला' गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं। यहाँ प्रस्तुत है उनकी बाल कविता छोटी-सी हमारी नदी...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels