सोमवार, 2 नवंबर 2009

.....ऐश्वर्या की प्रसिध्दि पहुँची सात समुंदर पार


ऐश्वर्या राय हिन्दी फिल्म जगत की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में एक हैं जिन्होंने फिल्मों में अभिनेत्रियों क ो महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की परंपरागत सोच को न सिर्फ बदला बल्कि बालीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान भी दिलाई । हम दिल दे चुके सनम, ताल, देवदास, चोखेरबाली, उमराव जान और जोधा अकबर जैसी कई फिल्मों मे अपने उत्कृष्ट अभिनय से ऐश्वर्या राय ने यह साबित कर दिया कि वह सौंदर्य की मलिका ही नहीं है बल्कि उनमें अभिनय की भी जबर्दस्त क्षमता है । ऐश्वर्या राय का जन्म 01 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ । कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया । जहां उन्होंने अपनी प्रांरभिक शिक्षा पूरी की । बचपन में उनका रूझान वास्तुकार बनने की ओर था लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग इंडस्ट्री की ओर हो गया । वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया । मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय सुंदरता का परचम पूरी दुनिया में लहराते हुये रीता फारिया के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बनी । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया । प्रतियोगिता को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई क्षेत्रों में काम किया और इस दौरान उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करने का मौका मिला । वर्ष 1997 में ऐश्वर्या राय ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म ' इरूअर ' से की। इस विवादस्पद फिल्म में उन्हें दक्षिण भारत के जाने माने अभिनेता मोहन लाल के साथ काम करने का मौकामिला । विवाद के कारण इसे व्यावसायिक सफलता तो नही मिली लेकिन ऐश्वर्या राय ने अपने दमदार अभिनय से समीक्षकों का दिल जीत लिया । फिल्म इरूअर को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । इसी वर्ष ऐश्वर्या राय ने बालीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ ' ' और प्यार हो गया ' ' में काम किया। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुई । इसके बाद 1998 में ऐश्वर्या राय ने एस' शंकर की तमिल फिल्म' जीन्स' में काम किया । इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गई । वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म' हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई । सलमान खान और अजय देवगन जैसे मंझे हुये सितारे की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या ने फिल्म में' नंदिनी' के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया । इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गई । वर्ष 1999 में ही ऐश्वर्या राय को प्रसिध्द निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म' ताल' में काम करने का अवसर मिला । इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक ऐसी ग्रामीण लड़की' मानसी' का किरदार निभाया जो पॉप सिंगर बनने का सपना देखा करती है । फिल्म ने भारत में व्यावसायिक सफलता दर्ज की साथ ही उसने ओवरसीज खासकर अमरीका में टॉप 20 फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया । इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रोष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये भी नामांकित की गई । वर्ष 2000 ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ । इस वर्ष उनकी फिल्म' जोश' प्रदशत हुई जिसमें उन्होंने शाहरूख खान की बहन की भूमिका निभाई । इसके साथ ही ऐश्वर्या राय की' हमारा दिल आपके पास है' और मोहब्बते जैसी कामयाब फिल्में भी प्रदशत हुई जिन्होंने टिकट खिड़की पर शानदार सफलता हासिल की । वर्ष 2002 में ऐश्वर्या राय को शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के मशहूर उपन्यास' देवदास' पर बनी फिल्म में काम करने का अवसर मिला । संजय लीला भंसाली इसी नाम से बनी फिल्म में 'पारो' के अपने किरदार से दर्शको का दिल जीत लिया । इस फिल्म के लिये दूसरीबारसर्वश्रोष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई। इस फिल्म को कांस फिल्म समारोह में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया गया ।
वर्ष 2003 में ऐश्वर्या राय को रवीन्द्र नाथ टैगोर के मशहूर उपन्यास' चोखेरबाली' में काम करने का अवसर मिला ।रितुपर्णोघोष निर्देशित इस फिल्म में अपने सशक्त अभिनय से दर्शको का दिल जीत लिया । उसी वर्ष ऐश्वर्या राय ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और फिल्म' दिल का रिश्ता' का निर्माण किया लेकिन यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नही रही । वर्ष 2004 में ऐश्वर्या राय को गुरिन्दर चङ्ढा की अंग्रेजी फिल्म ' प्राइड एंड प्रीजुडिस ' और राज कुमार संतोषी की फिल्म' खाकी' में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला । फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अपने सिने कैरियर में पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया जो सिने दर्शको को काफी पसंद आया। वर्ष 2004 ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर का उपलब्धियों वाला वर्ष साबित हुआ । उस वर्ष उनके ऐश्वर्य को देखते हुये लंदन के सुप्रसिध्द मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला लगाया गया । यह दूसरा मौका था जब किसी बॉलीवुड कलाकार की मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई गई। इससे पहले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का मोम का पुतला इसी म्यूजियम में लगाया गया था । उसी साल अमरीका की सुप्रसिध्द पत्रिका टाइम मैगजीन ने विश्व की 100 प्रभावशाली हस्तियों में ऐश्वर्या राय का नाम शामिल किया । वर्ष 2005 में ऐश्वर्या राय को यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म' बंटी और बबली' में अतिथि कलाकार के रुप में काम करने का अवसर मिला । अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के महज एक आईटम गीत' कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना' में नजर आई इसके बावजूद उनका जादू दर्शको के सर चढ़कर बोलता रहा । वर्ष 2006 में ऐश्वर्या राय ने जे' पी' दत्ता की महत्वाकांक्षी फिल्म' उमराव जान' में उमराव जान के ऐतिहासिक किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार किया । उर्दू उपन्यासकार मिर्जा हादी रूसवा के बहुचचत उपन्यास' उमराव जान अदा' की कहानी पर आधारित यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुई लेकिन ऐश्वर्या राय अपने किरदार से समीक्षको के साथ साथ दर्शको का भी दिल जीतने में सफल रही ।
वर्ष 2006 में ही ऐश्वर्या राय ने यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म धूम के सीक्वेल ' धूम 2' में काम किया । इस फिल्म में उन्होने ने एक बार फिर से नकारात्मक किरदार निभाया और दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया । वर्ष 2007 में ऐश्वर्या राय को प्रसिध्द निर्माता निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म' गुरू' में काम करने का अवसर मिला और यहां भी ऐश्वर्या राय ने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वर्ष 2008 में ऐश्वर्या राय ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म' जोधा अकबर' में जोधा का ऐतिहासिक किरदार को निभाया । वर्ष 2009 में फिल्म क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हें पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद अपने पारिवारिक दायित्व को देखते हुये उन्होंने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया है। इन दिनों ऐश्वर्या राय मणिरत्नम की बहुचचत फिल्म' रावण'में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अभिनय कर रही है जिसमें उनके अभिनय का नया रूप दर्शको को देखने को मिलेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels