डा. महेश परिमल
आज का युग चेटिंग का है. इसके शिकंजे में युवा पीढ़ी तो पूरी तरह से जकड़ चुकी है, परंतु इस दिशा में पालकों ने सकारात्मक सोच का प्रदर्शन किया है. अब उनके लिए चेटिंग किसी तरह का रोग नहीं है, बल्कि अपने बच्चों की खैरियत जानने का एक सस्ता सुलभ साधन बन गया है. आज के पालक इसका बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. अब उनका बच्चा भले ही सात समुंदर पार हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि चेटिंग के माध्यम से वे रोज ही अपने बच्चे से घंटों तक बात कर लेते हैं. यही नहीं बच्चे के दोस्तों से भी उनकी अच्छी नोकझोंक होते रहती है. अब दूर होकर भी उनका बच्चा बेगाना नहीं है, हर पल उनके माता-पिता उसके साथ हैं.
मेरे एक परिचित हैं, जिनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में है, पर वहाँ रहते हुए भी उनका बेटा उनसे कतई दूर नहीं है, उनका बेटा रोज ही उनसे बात करता है. उसने आज क्या-क्या किया, क्या खाया, क्या पीया, कहाँ घूमा, क्या पढ़ाई की. आदि बातें वह चेटिंग के माध्यम से अपने माता-पिता को बताता है. ये सब उनके माता-पिता भारत के एक शहर में बैठे-बैठे चेटिंग के माध्यम से सुन लेते हैं और अपने कंप्यूटर पर देख भी लेते हैं. इससे उनका बेटा विदेश में भी अकेलापन महसूस नहीं करता.
अब कंप्यूटर की आधुनिक टेक्नालॉजी के द्वारा यह सब आसान हो गया है. अपने संतानों की सतत चिंता करने वाले और कदम-कदम पर उन्हें मार्गदर्शन देने वाले अभिभावक इस टेक्नालॉजी का भरपूर उपयोग कर संतोष और राहत का अनुभव करने लगे हैं. मेरे परिचित बताते हैं कि उनका बेटा भले ही ऑस्ट्रेलिया में हो, पर हमारे लिए वह अभी भी नासमझ ही है. उसे सात समुंदर दूर भले ही भेजा हो, पर उसे कभी अकेलापन न सताए, कभी वह मुश्किलों से न घिर जाए, इसके लिए वे उसके साथ सतत टेलीफोनिक चेटिंग करते रहते हैं. केवल वे ही नहीं, बल्कि बच्चे की माँ और उसके भाई-बहन भी उसके साथ बात करके और उसे सजीव देखकर बहुत खुश होते हैं. इतनी दूरी होने के बाद भी उन्हें कभी लगा नहीं कि वह हम सबसे दूर है. कंप्यूटर की यह सुविधा वास्तव में लाभदायक है, टेक्नालॉजी का सकारात्मक उपयोग इसे ही कहते हैं.
एक बार जब उसी परिचित के घर जाना हुआ, तो उन्होंने अपने चेटिंग के माध्यम से अपने पुत्र से बातचीत करवाई. तब उनके पुत्र ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से तो मैं सतत ही अपने घरवालों के सम्पर्क में रहता हूँ. इसके अलावा सप्ताह में दो से तीन बार वेबकेम और टेलीफोनिक चेटिंग के द्वारा एक-दूसरे से प्रत्यक्ष मिलने का भी अनुभव कर लेते हैं. इससे इतनी दूर न तो अकेलापन सालता है और न ही माता-पिता, भाई-बहन की कमी खलती है. इस टेक्नालॉजी के कारण विदेश में पढ़ाई करने वाले युवा और उनके परिवार के सदस्य विविध प्रसंगों और परिस्थितियों में साथ होने का अहसास कर लेते हैं. माँ का दूलार, भाई-बहन का स्नेह और पिता की नसीहतें भी उन्हें इस माध्यम से आसानी से मिल जाती हैं. इस बार बेटा दीवाली पर घर पर नहीं था, पर माता-पिता ने उसे लक्ष्मी पूजा से लेकर सभी धार्मिक विधियों में उसे शामिल किया, फिर तो भाई-बहनों और मोहल्ले वालों ने किस तरह से दीपावली पर खुशियाँ मनाई, इसके एक-एक पल की जानकारी चेटिंग और वेबकेम के माध्यम से अपने बच्चे को दी. इससे प्रेरणा लेकर बच्चे ने भी नव वर्ष को किस तरह से अपने दोस्तों के साथ एंज्वाय किया, इसे माता-पिता को बताया.
मजा तो तब आता है, जब बच्चा पहली बार विदेशी भूमि पर कदम रखता है. तो सबसे पहली जरुरत यही होती है कि भोजन की समस्या किस तरह से हल की जाए. चेटिंग और वेबकेम के माध्यम से वह अपनी माँ से कौन-सा खाना किस तरह से तैयार किया जाए, इसकी पूरी जानकारी लेते हैं. फिर भले ही उन्हें अपने किचन में वेवकेम सेट करवाना पड़े, पर वे अपने आपको खाना बनाने के लिए तैयार कर लेते हैं. विदेशी भूमि पर अपने हाथों से तैयार किया गया घर का खाना खाना भला किसे अच्छा नहीं लगता होगा. यह भी एक तरह का जुनून है कि अपनी दिनचर्या की जानकारी अपने घरवालों को देना और उनसे सलाह लेना, वह भी आधुनिक टेक्नालॉजी के माध्यम से, इससे भला अच्छा सकारात्मक उपयोग और क्या हो सकता है इसका. आज जहाँ चेटिंग से युवा पीढ़ी को एक तरह से जकड़ ही लिया है, तो उस स्थिति में यह एक अच्छी खबर है.
डा. महेश परिमल
गुरुवार, 13 दिसंबर 2007
चेटिंग के समुद्र में अपनेपन की लहरें
लेबल:
आज का सच
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क:
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022.
ईमेल -
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
यही इसका सुखद पहलू हैं । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंमाँ : एक कविता
आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं । हम जब हॉस्टेल में रहते थे तो अपने ही देश में रहकर माता पिता से अधिक दूर थे । हमारे बच्चे विदेश में रहते हुए भी अधिक पास हैं ।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती