सोमवार, 23 मई 2016

एन. रघुरामन - जीनॆ की कला - 6

लेख के बारे में.... बहुत मीठा होता है शिक्षा के बीज बोने से मिला फल... जीवन में पेड़ का अपना महत्व होता है‌। ये पर्यावरण को सुरक्षित करते हैं लेकिन यहाँ बात हो रही है, युवा मन एवं मस्तिष्क की सुरक्षा एवं विकास की... इसके लिए युवा मनों में शिक्षा के बीज भी बोने चाहिए। क्योंकि इनसे मिला फल, पेड़ों से मिलनेवाले फलों से ज्यादा मीठा होता है। यह जीवन को सफलता के सर्वोच्च शिखर पर ले जाता है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होता है। हमें जीवन जीने की उसे सुंदर से सुंदरतम बनाने की प्रेरणा देता है। कुछ ऐसी ही सीख मैनेजमैंट गुरु एन. रघुरामन अपने इस लेख के माध्यम से दे रहे हैं। जिसका आनंद आप ऑडियो के माध्यम से उठा सकते हैं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels