शुक्रवार, 13 मई 2016
हर्ष शर्मा की कविता - व्यग्रता
कवि तुम्हारी कल्पना में आऊंगी मैं,
तुमको बहुत लुभाऊंगी मैं,
तड़पोगे छटपटाओगे तुम,
मुझे व्यक्त न कर पाओगे तुम,
शब्द- दर- शब्द तलाशोगे मुझे,
किन्तु मुझे न पाओगे तुम।
जीवन के हर मोड़ पर मौजूद रहूंगी मैं,
तुम्हारे वजूद में,तुम्हारे ख्यालों में,
तुम्हारी आराधना में ,प्रार्थना में,
तुम्हारी लालसा में, आकांक्षा में,
तुम्हारे गम में, खुशी में,
पर साकार मुझे न कर पाओगे तुम।
कवि,मुझे ढूंढना गलियों में,चौबारों में,
खेतों में,चौपालों में, नदियों में, पहाड़ों में,
यहाँ भी मुझे व्यक्त करने का प्रयास करना,
वरना, मैं सरिता हूँ, कवि,
कल-कल-कल बह जाऊंगी मैं।
बहुतेरे रोए हैं मेरे संग,
मरण में,खुशी में ,विदाई में,
लाइलाज बीमारी में, बेबसी में
गरीब की लाचारी में,
खोजना तुम मुझे वहां,
अन्यथा, अश्रुधारा बन बह जाऊंगी मैं।
हास में, परिहास में भी हूँ मैं,
हंसी-हंसी में पकड़ सकते हो मुझे
आगाह करती हूँ उतार लेना मुझे,
कागज पर,
चुके तो हंसी-हंसी में उड़ जाऊंगी मैं।
मिलन के अहसास में,
बिछोह की गहराई में,
गोता लगा सकते हो तो आओ
वरना, मदिरा के नशे में मदमस्त
हो जाऊंगी मैं।
कवि, हो सकता है,
तुम्हारे प्रयासों से पिघल जाऊं मैं,
गीत गज़ल रुबाइयां बन
कागज पर उतर जाऊं मैं,
अपनी सफलता कतई न
समझना इसे,
रेत की मानिंद तुम्हारे हाथों से फिसल जाऊंगी मैं ।
मैं समय की मानिंद हूँ
क्षण- क्षण बदल जाती हूँ
मेरा तुम्हारे ख्यालों में आना- जाना
शायद व्यग्र करता होगा तुम्हें
सच कहती हूँ,कवि
तुम्हारी इसी व्यग्रता का परिणाम हूँ मैं । इस कविता का आनंद ऑडियो की मदद से लीजिए...
लेबल:
कविता,
दिव्य दृष्टि
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क:
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022.
ईमेल -
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें