गुरुवार, 5 मई 2016

भारत में प्रथम - सामान्‍य ज्ञान - 1

सामान्‍य ज्ञान के अंतर्गत हम आपको दूरदर्शन एवं फिल्‍म से जुड़ी कुछ जानकारियाँँ दे रहे हैं, जो आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उपयोगी साबित होंगी। हमारी भारतीय फिल्‍मों का इतिहास बरसों पुराना है। इसकी गहराई में जाकर जानकारियों के जितने भी मोती एकत्र किए जाएँँ, कम हैं। क्‍योंकि हर बार सारी जान‍कारी लेने के बाद भी एेसा महसूस होता है कि हमारी हथेली तो अभी भी खाली है। फिल्‍म एवं दूरदर्शन से जुड़ी ये जानकारी आपको रोचक एवं ज्ञानवर्धक लगेंगी, इसी विश्‍वास के साथ आप ऑडियो के माध्‍यम से लाभ प्राप्‍त करें...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Labels