शनिवार, 10 सितंबर 2016
कहानी – बड़ा आँगन – डॉ. रेणु शर्मा
कहानी का अंश…
बड़ा आँगन पुराने घरों की वह आरामगाह हुआ करता था, जहाँ बड़ी-बूढ़ी, बहुएँ, बेटियाँ और नन्हे-मुन्ने बच्चे रोजमर्रा की जिंदगी से ऊबकर कुछ समय के लिए हास-परिहास, उछलकूद-खेलकूद और गाँव से लेकर शहर तक की बातें किया करते थे। हमारे आँगन में एक पुराना नीम का पेड़ था और सबके बैठने के लिए छोटी और थोड़ी ऊँची दीवार या पुलिया थी। सावन के महीने में हम लोग नीम की डालियाँ बाँट लिया करते थे और मूँज की रस्सी से झूला डालकर बरसते पानी में झूला करते थे। जब भी मैं नीम के पेड़ के आसपास होती थी तो ऐसा लगता जैसे नीम की एक-एक डाली मुझसे बात कर रही है। पत्तियाँ झुककर कुछ कहना चाहती है। पकने पर निबौरी तोड़कर खाती तो लगता जैसे सारी मिठास इसी में डाल दी गई है। हर रोज आँगन में जाकर मस्ती करने का हम सभी बेसब्री से इंतजार करते। पाकड़ी, मेरा भाई हमेशा मुझसे सारे कंचे जीत लेता। उसका निशाना इतना पक्का निकलता कि दूर वाला पीटने को दिया जाता उसे भी चटका देता। जब हार सहन नहीं होती तो आखिरी दाँव पर बीच में ही कंचों को लूट लिया जाता और लड़ाई-झगड़ा इस कदर बढ़ जाता कि दादी को बीच-बचाव करना पड़ता। गुडिया की सगाई हो या टिप्पा खेलना, गिल्ली डंडा हो या ढेरी-फोड़ या सिकनतड़ी हमारे सारे खेल उस आँगन में ही धमाचौकड़ी मचाते रहते। मिट्टी खोदकर बड़ी सफाई के साथ स्थाई रूप से टिप्पा खेलने की जगह बना ली थी। उसके ऊपर पैर रखकर यदि कोई निकल जाता तो अरे? दिखाई नहीं देता क्या कि हमारा खेल बना हुआ है। बाबा को लाकर दिखाती – बाबा देखो ये हमेशा मेरी जगह रहेगी। यहाँ हमारा टिप्पा घर है, यहाँ कंचे की जगह, यहाँ गुल्ली की जगह है । पहले तो बाबा हमारी नादानी पर हँस देते और फिर कहते कि बेटा यहाँ तो कुछ भी स्थायी नहीं है। सब तुम्हारा कहाँ रहेगा हमेशा और वे अंदर आ जाते…
नीम के पेड़ और घर-आँगन से जुड़ी और भी बचपन की यादों में डूबने-उतराने के लिए ऑडियो की मदद लीजिए….
लेबल:
कहानी,
दिव्य दृष्टि
जीवन यात्रा जून 1957 से. भोपाल में रहने वाला, छत्तीसगढ़िया गुजराती. हिन्दी में एमए और भाषा विज्ञान में पीएच.डी. 1980 से पत्रकारिता और साहित्य से जुड़ाव. अब तक देश भर के समाचार पत्रों में करीब 2000 समसामयिक आलेखों व ललित निबंधों का प्रकाशन. आकाशवाणी से 50 फ़ीचर का प्रसारण जिसमें कुछ पुरस्कृत भी. शालेय और विश्वविद्यालय स्तर पर लेखन और अध्यापन. धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ के लिए अंशकालीन पटकथा लेखन. हिन्दी गुजराती के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बँगला और पंजाबी भाषा का ज्ञान. संप्रति स्वतंत्र पत्रकार।
संपर्क:
डॉ. महेश परिमल, टी-3, 204 सागर लेक व्यू होम्स, वृंदावन नगर, अयोघ्या बायपास, भोपाल. 462022.
ईमेल -
parimalmahesh@gmail.com
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Labels
- अतीत के झरोखे से
- अपनी खबर
- अभिमत
- आज का सच
- आलेख
- उपलब्धि
- कथा
- कविता
- कहानी
- गजल
- ग़ज़ल
- गीत
- चिंतन
- जिंदगी
- तिलक हॊली मनाएँ
- दिव्य दृष्टि
- दिव्य दृष्टि - कविता
- दिव्य दृष्टि - बाल रामकथा
- दीप पर्व
- दृष्टिकोण
- दोहे
- नाटक
- निबंध
- पर्यावरण
- प्रकृति
- प्रबंधन
- प्रेरक कथा
- प्रेरक कहानी
- प्रेरक प्रसंग
- फिल्म संसार
- फिल्मी गीत
- फीचर
- बच्चों का कोना
- बाल कहानी
- बाल कविता
- बाल कविताएँ
- बाल कहानी
- बालकविता
- भाषा की बात
- मानवता
- यात्रा वृतांत
- यात्रा संस्मरण
- रेडियो रूपक
- लघु कथा
- लघुकथा
- ललित निबंध
- लेख
- लोक कथा
- विज्ञान
- व्यंग्य
- व्यक्तित्व
- शब्द-यात्रा'
- श्रद्धांजलि
- संस्कृति
- सफलता का मार्ग
- साक्षात्कार
- सामयिक मुस्कान
- सिनेमा
- सियासत
- स्वास्थ्य
- हमारी भाषा
- हास्य व्यंग्य
- हिंदी दिवस विशेष
- हिंदी विशेष
Bahut hee sunder, man bachpan ki yaadyo mi kho gaya.
जवाब देंहटाएं